समस्तीपुर/मोरवा
मोरवा विधानसभा क्षेत्र के कोरोना योद्या सह समाजसेवी अभय कुमार सिंह(वीआईपी जिला अध्यक्ष)ने शुक्रवार को मोरवा प्रखण्ड अंतर्गत मरीचा एवं ररियाही पंचायत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया।साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर घर-घर जाकर लोगो को बचाव के लिए मास्क,सेनेटाईज़र साबुन के साथ-साथ चूड़ा-गुड़ आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया।इस दौरान श्री सिंह ने लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी 5 जुलाई को विकासशील इंशान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी का होने वाली वर्चुअल रैली फेसबुक लाइव में शामिल हो कर नए विहार बनाने के एजेंडे हेतु अधिक से अधिक युवाओं
को जुड़ने का आह्वान किया।मौके पर जयप्रकाश राय, कुंदन कुमार क्रांति, दीपक साह, नवीन कुमार राय, उदेश राय, सुनील कुमार राय,चंदन श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता जनसम्पर्क में शामिल थे।
Published by Amit Kumar