समस्तीपुर। जिले के ताजपुर प्रखंड अंर्तगत बीआरसी कैंपस के प्रांगण में मध्य विद्यालय ताजपुर में अवस्थित प्रवासी मजदूर /श्रमिक के रेजिस्ट्रेशन हेतु , रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर डॉ० दिलिप कुमार के साथ सभी प्रतिनियुक्त कर्मी विनोद राम, हेमंत राम, रविन्द्र कुमार राम, विकाश कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण चंद्र एवं कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ रात्री 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। इस बाबत प्रभारी पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूर का ही अब रजिस्ट्रेशन होगा एवं मेडिकल जांच उपरांत उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूर को हितायत दी है कि लॉक डाउन में सरकार ने छूट दी है कोरोना ने नहीं, इस लिए कोरोना को हराने के लिए हम सभी को फेस मास्क का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, गर्म पानी का उपयोग करने, ताजा खाना खाने इत्यदि के बारे में जागरूक कर होम क्वॉरेंटाइन किया एवं किसी तरह की परेशानी होने पर अविलंब चिकित्सक का सलाह लेने की भी जानकारी दी गई। साथ ही प्रवासी मजदूरों से आग्रह किया गया कि आप सभी अपने प्रदेश में ही लघु उधोग/कुटीर उद्योग /कृषि विभाग से जुड़ कर स्वरोजगार आत्मनिर्भर बन कर अपने एवं अपने परिवार के जीविकोपार्जन अच्छी तरह से कर सकते है।