अपने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना एवं प्रदर्शन करते हुए पुलिस मित्रों ने प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की !
समस्तीपुर/मोरवा
प्रखंड कार्यालय मोरवा में मंगलवार को ग्राम रक्षा दल एवं पुलिस मित्रों का आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। आक्रोशित पुलिस मित्रों के अनुसार थानाध्यक्ष बीडीओ एवं सीओ के द्वारा ग्राम रक्षा दल एवं पुलिस मित्रों के रूप में सब लोगों की तैनाती की गई। रात्रि प्रहरी, संध्या गस्ती, राष्ट्रीय पर्व त्योहारों के समय में सभी प्रकार की ड्यूटी मुस्तैदी से कराई जा रही है। इसके बावजूद वर्ष बीस सौ पन्द्रह से ही किसी भी प्रकार का वेतन, भत्ता, मानदेय नहीं दिया जा रहा है। आक्रोशितों ने बताया कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के दौरान भी जान हथेली पर लेकर ग्राम रक्षा दल एवं पुलिस मित्रों के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर ड्यूटी की गई। लेकिन उसका भी पैसा नहीं दिया जा रहा है। विवश होकर धरना एवं प्रदर्शन पर उतारू होना पड़ा है।अपने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना एवं प्रदर्शन करते हुए पुलिस मित्रों ने प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। शिष्ट मंडल द्वारा बीडीओ शिवशंकर राय को ज्ञापन सौंपा गया। बीडीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। अध्यक्षता शिव चंद्र ठाकुर ने की।बिनय कुमार राय, धर्मकांत गिरी, जयंत कुमार, दशरथ साह ,संतोष कुमार राम, दिलीप कुमार ,अनिल राय, मनोज कुमार, रोशन कुमार आदि ने धरना सभा को संबोधित किया।
Published by amit kumar