समस्तीपुर/मोरवा
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी थान क्षेत्र के लरुआ पंचायत अंतर्गत पचभिंडा गांव में परिवार वालों पर विवाहित महिला ने मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता महिला लक्ष्मी देवी के अनुसार गांव के ही एक युवक से मुंबई में उसके साथ बिगत 8 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया। युवक के माता-पिता की सहमति से प्रेमिका से पत्नी बनी लक्ष्मी देवी को खुसी पूर्वक सरपंच ने पचभिंडा बुलाया गया। इस बीच बड़ी पुत्री अनुष्का एवं एक पुत्र आर्यन का भी जन्म हुआ। 8 वर्ष बीत जाने के बाद पति द्वारा ठीक से व्यवहार नहीं करने एवं प्रताड़ित करते हुए मारपीट किया जा रहा था।अभी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले पति को शिकायत किए जाने के बावजूद पति द्वारा भी सहानुभूति के समय नहीं कहे जा रहे। खाने पीने में भारी दिक्कत होने के बाद महिला द्वारा जब पड़ोसियों से 200 रुपये उधार लेकर बच्चों को खिलाने का प्रयास किया, तब सोमवार को परिवार के अन्य लोगों के द्वारा महिला को मारपीट शुरू कर दिया गया ।परिजनों की मारपीट से भाग कर प्रताड़ित महिला ने हलई ओपी में आकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने पंचायत के मुखिया एवं सरपंच से न्याय नहीं मिलने के बाद , दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Published by Amit Kumar