नावकोठी बेगूसराय
थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना गाव में बाइक दुर्घटना में जख्मी आजीत कुमार की मौत इलाज के क्रम में बेगूसराय में हो गई। इसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इस संबंध में मृतक की नानी गीता देवी ने थाना में आवेदन देकरअज्ञात बाइक चालक को नामजद किया है। दिए आवेदन में उसने कहा कि नीमाचाँदपुरा थाना क्षेत्र के वनद्वार गाव का अजीत अपने नानी गाँव ररिऔना आया था। गुरूवार को घर के सामने दरवाजे पर वह खेल रहा था। तेज रफ्तार मे बाइक सवार आकर धक्का मार बाइक छोड़ कर भाग गया। उसके बाद परिजनों ने आनन फानन में बच्चो को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। जे. एस. आई महेश प्रसाद सिंह दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।
Published by Amit Kumar