अपराध के खबरें

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी ने शहीद अमन के घर जाकर परिजनों को सौंपीं चेक


तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अन्तगर्त सुल्तानपुर निवासी वीर सपूत शहीद अमन कुमार के परिजनों से भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी ने सदमे की इस घड़ी में शहीद जवान अमन की माँ के हाथों में गमज़दा दिल से बिहार सरकार की तरफ से 36 लाख रुपए का चेक सौंपते हुए नमन किया। उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी अपनी नम आँखों से शहीद अमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुनः श्रद्धाजंलि सुमन अर्पित किया। इस बीच उन्होंने शहीद की पत्नी मीनू देवी, पिता सुधीर सिंह व परिवार के अन्य लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की विनती की। स्थानीय सांसद सह गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय शहीद अमन कुमार के नाम पर 11 लाख की योजना से पीसीसी सड़क निर्माण की मंजूरी दी है। इस मौके पर पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह,पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर सिंह,समस्तीपुर ज़िलाधकारी शशांक शुभंकर,भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,विमला सिंह सहित एसडीओ मो0 शफीक, डीएसपी विजय कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ प्रमोद कुमार रंजन के अलावा अनेकों भाजपा कार्यकर्ता सहित सभी स्थानीय लोग मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live