मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हरपुर भिंडी पंचायत मे अनेको समाजसेवियों द्वारा एक अत्यंत ही निर्धन पिता की पुत्री का लोगो के सहयोग से विवाह रचाकर मानवता की मिसाल पेश की गई है। एक गरीब पिता द्वारा अपनी छोटी पांचवी पुत्री के विवाह के लिए घर सहित नौ धूर जमीन को इक्यावन हजार रुपए में स्थानीय लोगों के हाथों गिरवी रख दिया गया था। घर को गिरवी रख कर बेटी का ब्याह करने की जानकारी मिलते ही आसपास के समाजसेवियों ने एक जुट हो कर सभी ने सहयोग देना शुरू किया। हरपुर भिंडी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय अटल जी, वर्तमान मुखिया रंभा कुमारी,वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, जिला पार्षद राजकेश्वर पासवान सहित दर्जनों समाजसेवियों के सहयोग से बेटी के विवाह के लिए गिरवी रखे गए घर सहित जमीन को गिरवी से छुड़ा लिया गया। वहीं लखीसराय के दूल्हे से अनेको समाजसेवियों के सहयोग से पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से एक गरीब बाप की बेटी का विवाह रस्म अदा किया गया। अनेको समाजसेवियों के सहयोग से एक गरीब की बेटी का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न होने और गिरवी रखे हुए घर को बंधक से छुड़ा कर बचाने के लिए संपूर्ण मोरवा क्षेत्र में और चारों ओर इसकी चर्चा ही चर्चा की जा रही है।
Published by Amit Kumar