शाहपुर पटोरी / समस्तीपुर जिला युवा राजद के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसके तहत युवा राजद के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष के पद पर लगतार पांचवी बार अमरेश राय को समस्तीपुर युवा जिलाध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष बने पर उनके आवास पर कार्यकर्त्ता द्वारा उनका स्वागत व बधाई दिया गया। मौके पर शामिल आलोक कुमार यादव, मंटू कुमार, पवन कुमार, मोहम्द हारून, महेंद्र प्रसाद, राजू, अमीर लाल पासवान, राजीव पासवान, नागेंद्र पासवान, मोनू इत्याद ने शामिल हो कर बधाई दिया।