अपराध के खबरें

भाजपा नेता सह भावी विधायक प्रतिनिधि संदीप ठाकुर के आह्वान पर भारत चीन सीमा पर शहीद सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

बादल राज


सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज )भाजपा नेता सह भावी विधायक प्रतिनिधि संदीपठाकुर के आह्वान पर भारत चीन सीमा पर शहीद सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शांति के लिए,ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं सभी आदमी को अभी के बाद चीन के सामान बहिष्कार करने एवं नई चीनी सामानों की खरीदारी नहीं करने की संकल्प लिए।चीन के खिलाफ आम जनता द्वारा विरोध मार्च आवापुर गाँधी मैदान चौक से निकाली गयी।जुलुस गांधी मैदान से बैंक चौक से वापसी जवाहर चौक होते हुए,उच्च विद्यालय, शंकर चौक,गोदाम टोला,अर्जुन राय टोला से वापस होते हुए जवाहर चौक होते हुए पुनः गाँधी मैदान जुलूस के दौरान चीन के खिलाफ तरह तरह के नारे चीन मुर्दाबाद, शिजिनपिंग मुर्दाबाद,ड्रेगन मुर्दाबाद,चीनी सेना मुर्दाबाद,धोखाधड़ी नहीं चलेगा,दादागिरी नहीं चलेगा,शिजिनपिंग हाय हाय,चीनी सेना हाय हाय एवं भारत माता की जय,भारतीय सेना ज़िंदाबाद,वीर शहीद अमर रहे के राष्ट्रावादी गगनभेदी नारों से वातावरण राष्ट्र भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम में चीनी सामानों वालो की होली जलाई गई तथा सभी संदीप ठाकुर ने लोगों से अपील किया गया कि जो लोग देश भक्त हैं,वे कभी भी चाइनीज समानों की खरीदारी जीवन में नहीं करेंगे।पूरे गांव में भ्रमण के उपरांत शिजिनपिंग का पुतला अवापुर चौक पर फूंका गया।कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री शंकरबिहारी,वरिष्ठ भाजपा नेता राम सिंघासन राय,अमर सर्राफ,भोगेंद्र गिरी,मनोरंजन कुमार,अखिलेश पाठक,नीरस पाठक,मनोरथ पटेल,साकेत झा,रामा सिंह,संतोष पटेल,राजकुमार पासमान,सेवा निव्रित शिक्षक बिंदेश्वर प्रसाद राय,राजन पासमान,उपेंद्र शाहनी,रामनरेश राय,पंकज मुखिया,मानक भंडारी,शत्रुध्न भंडारी,अमन सिंह,ललित पासमान, सोनेलाल पासमान,सुनील कुशवाहा,सुनील पाठक,राकेश पाठक,प्रमोद नाथ पाठक,सिकंदर पटेल,राजन राय, अजय पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सहयोग दिये। उन्होंने कहा वही पूरा जात व धर्म एवं पार्टी से ऊपर उठकर चीन के खिलाफ एकजुट है।जरूरत पड़ने पर बच्चा बच्चा सैनिक बनकर देश पर प्राण न्योछावर करने को तत्पर एवं संकल्पित हैं।भारत माता की जय,जय हिंद,जय भारत,वंदेमातरम मातरम,कैलाश मानसरोवर वापस करो के नारों के साथ जुलूस सभा का रूप में बदलकर समाप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live