समस्तीपुर/मोरवा
मोरवा जद(यू)के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने सोमवार को इंद्रबारा पंचायत में नदी में डूबने से मृत किशोर के शोकाकुल परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आपदा विभाग से बीस हजार का चेक दिया। इसके साथ हैं विधायक ने मुख्यमंत्री शताब्दी योजना के तहत चार लाख की सहायता राशि भी दिलाने का आश्वासन दिया।वहीं पंचायत के मुखिया कुमारी वंदना एवं मुखिया पति समाजसेवी संजय कुमार राय में तीन हजार की नगद राशि देकर शोकाकुल परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई। मौके पर बीएओ जगदीश प्रसाद सिन्हा, नाजिर जनक प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण, राकेश कुमार रोशन, भोला कश्यप, सनोज कुमार सहनी ,अंचल सहनी दिनेश चौधरी, वीरेंद्र सहनी , सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar