सीतामढ़ी,बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 14 जून 20) आज विश्व रक्तदाता दिवस एवं रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के सफलतापूर्वक एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर पुपरी से 6 रक्तवीर युवाओं ने भी रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया विदित है कि देश ही नही पूरे विश्व मे विषम परिस्थितिय बनी तथा कोरोना जैसी महामारी से गुजर रही है तथा इस परिस्थिति में मरीजो हेतु ब्लड बैंको में ब्लड की पूर्ति हेतु पुपरी से 6 रक्तवीर के विषम परिस्थितिय में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर सीतामढ़ी ब्लड बैंक में स्वेक्षा से रक्त दान किये जिसमे। राजा रौनियार,गोविंद साह, मो तबरेज, मो दिलदार हुसैन ,मो अरसद इत्यादि लोग शामिल थे साथ मे इन सभी के मार्गदर्शक पुपरी के जाने माने युवा समाज सेवा सह पुपरी रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मानस श्री जालान भी मौके पर उपस्थित थे।