नावकोठी बेगूसराय :-
रिपोर्ट:-भारद्वाज जी
नावकोठी प्रखंड वार्ड सचिव संघ की बैठक गौरीपुर में आयोजित की गई।इसकी अध्यक्षता रणवीर कुमार ने की । प्रदेश महासचिव राजनंदन कुमार ने उपस्थित वार्ड सचिवों संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण सूबे में विगत तीन वर्षों से राज्य के महत्वाकांक्षी योजना यथा घर-घर नल योजना, गली, नाली योजना, मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं का संचालन में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पर इनके गुजारा हेतु किसी प्रकार की राशि की व्यवस्था पर विचार नहीं कर उल्टे उपेक्षा की नजर से देखा गया है। तीन सूत्रीय मांग पत्र राज्य सरकार को प्रेषित किया गया, इनमें वार्ड सचिवों का स्थायी करण, सम्मानजनक मानदेय देने, अन्य सरकारी कर्मियों के समान दर्जा देने शामिल हैं।
सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमिटि का गठन किया गया। अरविंद कुमार को अध्यक्ष, अनिता देवी को सचिव, रणवीर कुमार को कोषाध्यक्ष, मो. चाँद फिरोज व रामानंद चौधरी को मीडिया प्रभारी, पवन कुमार व शोभा देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। मौके पर रंजीत कुमार, इन्द्रदेव कुमार, श्याम नंदन महतो, अमन कुमार, मो जमशेद, नीतू कुमारी, सुजीत कुमार रामबोल सिंह, ऋषि प्रकाश गिरी आदि ने हिस्सा लिया।
Published by Amit Kumar