अपराध के खबरें

आम के पेड़ में चादर से फंदा लगाकर किशोर ने गंवायी अपनी जान, क्षेत्र में पसरा मातम

नावकोठी बेगूसराय :-
रिपोर्ट:-भारद्वाज जी



थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा गाव मे 
महेशवाड़ा बांध के नजदीक बगीचे 12 वर्ष किशोर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। लाश को देखने के लिए लोगों की उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावकोठी पुलिस को दी। मौके पर नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया ।शव की पहचान खगड़िया जिले के चौथम थाने के करुआ मोड़ निवासी मन्नु गुप्ता के बारह वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रुप में कि गयी है। घटना के संबंध में पुलिस हर पहलू को गंभीरता से ले रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह की है।आम की बगीचे में पिछले पन्द्रह दिनों से उसका आना जाना था। घटना के दिन वह चादर को फाड़कर आम की शाखा में बांध फंदा लगाकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्र के अनुसार उसकी मौत गला में फंदा से दम घूटने से हुई अथवा अन्य कारणों से इसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा।घटना की सूचना पाकर उसके पिता व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पन्द्रह दिनों से वह लड़का मंझौल चार पंचायत के सिउरी गांव में सुनील कुमार ईश्वर के यहां रह रहा था। उसका आम के बगीचे में भी रोज आना जाना था।वह घर से भागकर यहां रह रहा था। मंझौल चार पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने उसके परिजनों को इसकी खबर दी थी।खबर पर उसके पिता मन्नू गुप्ता आये तथा उसे घर ले जाना चाहा किन्तु वह घर नहीं गया।वह यहां रहकर काफी प्रसन्न रहता था। उसके पिता को भी अपने पुत्र से कोई शिकायत नहीं मिली।वह लौटकर चला गया।पीड़ित पिता नेे रोते हुए बताया कि घर से भी ज्यादा मेरा बेटा सिउरी मे खुश रहता था। भगवान ने कैसी मति मेरे बेटे को दिया कि वह मुझे छोड़कर चला गया।अब मैं बेसहारा रहूंगा। मौके पर महेशवाड़ा मुखिया महावीर महतो,सरपंच राम नन्दन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार, मंझौल चार पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, सुनील कुमार ईश्वर सहित दर्जन व्यक्ति मौजूद थे।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live