मिथिला हिन्दी न्यूज कौआकोल(नवादा): कौआकोल पीएचसी में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया,जब पीएचसी में एक भवन की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पीएचसी के प्रधान लिपिक कौशलेंद्र किशोर प्रसाद ने बताया कि कौआकोल पीएचसी अवस्थित अपने कार्यालय कक्ष में जब वे शुक्रवार को कार्य कर रहे थे,तभी अचानक भवन की जर्जर छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कुछ विशेष नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कुछ देर के लिए कायम हो गया। बता दें कि कौआकोल पीएचसी की भवन पूरी तरह से जर्जर होकर रह गई है। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकीं हैं,बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण एवं मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आए दिन घटनाएं होते रहती हैं। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को भी सूचना दी गई बावजूद भवन मरम्मति नहीं कराई जाने से मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों में भी भारी रोष है। वहीं चिकित्सक,स्वास्थ्यकर्मी सहित मरीज दहशत में रहकर ईलाज करने व कराने को लेकर विवश हैं।