सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 07 मई 20)माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने बिहार जनसंवाद कार्यक्रम द्वारा किये जनता को संबोधित वहीं
माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी का वर्चुअल लाइव मीटिंग के कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ संदीप ठाकुर के नेतृत्व में आवापुर के रामजानकी मंदिर के प्रांगण में सुना गया। माननीय गृहमंत्री जी वर्चुअल लाइव मीटिंग में वैश्विक आपदा कोरोना जैसी महामारी के साथ बिहार में होंनेवाली आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा किये वहीं उन्होंने देश के जनता से अपील किए की जबतक कोरोना की वैक्सीन बन नही जाती तब तक सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क,सेनिटाइजर का प्रयोग करे तथा बच्चे एवं बूढ़े को अधिक ख्याल रखे ,अनावश्यक कार्य से बाहर न निकले।इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री श्री शंकर बिहारी पासमान ,भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष श्री रंधीर चौधरी ,किसान मोर्चा के जिला मंत्री श्री केशव कुमार उपस्थित थे।इस बैठक में पूर्व सैनिक राम सिंघासन राय ,राकेश पाठक ,संतोष पटेल ,कौशल राय ,आकाश पटेल ,संजीत दास, भोला राय,आदित्य पाठक,अवनिश पटेल,राकेश शर्मा ,सहित दर्जनों साथी कार्यकर्ता उपस्थित हुए सर्वसहमति से सभी बूथों पर जाकर सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारें में लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।सप्तऋषि को सभी सभी मतदान बुथों पर (केंद्रों )सक्रिय करने का निर्णय हुआ।कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में NDA को प्रचण्ड बहुमत से चुनाव जिताने का संकल्प दिलाया गया।