मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकसिकंदर पंचायत वार्ड संख्या तीन निवासी अनीता देवी एवं गणेश प्रसाद साह की पुत्री प्रीती कुमारी
एवं शिवानी कुमारी पिता अनिल कुमार राय चकसिकन्दर गांव निवासी की पुत्री ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में 91प्रतिशत से अधिक नंबर लाकर समस्तीपुर जिला सहित संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित किया है। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त कर प्रीति और शिवानी ने चक सिकंदर पंचायत सहित संपूर्ण मोरवा प्रखंड एवं समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित किया है।जबकि प्रीती कुमारी आईएएस बनना चाहती है। प्रीति और शिवानी के सफलता की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी संतोष कुमार यादव ने दोनों सफल छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।हर्ष प्रकट करते हुए बधाई देने वालो में विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, एचएम सुरेश ठाकुर ,प्रेम सागर सिंह निषाद, संतोष कुमार यादव,विपिन कुमार, सुनिल कुमार, रोशन कुमार यादव, मुखिया शिव दयाल सहनी, राजेश प्रसाद राय, ब्रजेश प्रसाद राय, राम रतन सिंह निषाद, दीपक कुमार शर्मा,(पत्रकार) चंद्रशेखर आजाद, संजय सहनी, धरवेन्द्र राठौर ,इशराफिल ,मुन्ना कुमार,चौधरी सहनी,अमरजीत,शिवानी को बधाई देने वालो में राजद नेता संतोष यादव, लवजीत कुमार यादव, नरेंद्र खिरहर, संजय राय, पमपम राय, धीरज कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र राठौड़, विनोद राय,आदि लोगो ने दिया।
Published by Amit Kumar