अपराध के खबरें

समस्तीपुर में कार और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर,टक्कर में एक डॉक्टर सहित चार अन्य घायल !


घायलों को इलाज के लिए पटोरी अनुमंडल अस्पताल भेजा गया !

मोरवा/समस्तीपुर

मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलाई ओपी क्षेत्र के वाजिदपुर कर्नेल उच्च विद्यालय के समिप एक कार एवं बाइक की भयंकर टक्कर में एक डॉ सहित चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान की गई है जो इस प्रकार मोहिउद्दीन नगर पीएचसी के डॉक्टर रंजन कुमार, एवं बाजीतपुर निवासी सुरेश राम के पुत्र लालबाबू राम, केशो नारायणपुर के धर्मेंद्र राम के पुत्र रोहित कुमार, तथा नायर धर्मपुर के संतन राम के पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई है। गाड़ी ओवर ट्रैकिंग के दौरान आमने-सामने की टक्कर में कार और बाइक में ऐसी जोरदार टक्कर हुई कि बाइक और कार दोनों ही गड्ढे में जा कर पलट गए। कार में सवार होकर डाक्टर रंजन कुमार मोहिउद्दीननगर पीएचसी जा रहे थे। जबकि संजीत कुमार अपने जीजा लाल बाबू , एवं अन्य साथी रोहित कुमार के साथ बाजितपुर कर्नैल आ रहा था। एक ही बाइक पर सवार तीन युवक , बाइक और कार की टक्कर के बाद गड्ढे में गिरकर बुरी तरह घायल हो गये।जबकि दोनो गाड़ी मैं जोरदार टक्कर के बाद गड्ढे में पलटने से कार में बैठे डॉ रंजन कुमार घायल हो गये , वहीं चालक फरार होने में कामयाब हो गया।जोरदार टक्कर के बाद बाइक एवं कार के गड्ढे में पलटने के बाद घायलों में हाहाकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही हलई पुलिस मौके पर पहुंच गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार, रोशन कुमार तथा स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से हलई पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए पटोरी अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल के अनुसार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी कर दी गई है। दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। घायलों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त कर आवश्यक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live