अपराध के खबरें

बाइक के आमने सामने टक्कर से युवक की स्थिति नाजुक

नावकोठी बेगूसराय :-


रिपोर्ट:-भारद्वाज जी

नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के इनैया गाव में बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया घटना शुक्रवार की है जब खगड़िया जिला के परमानंदपुर निवासी अशर्फी तांती के पुत्र बिट्टू तांती अपने साथी विजय तांती के साथ रजौड़ा जा रहा था, उसी क्रम में बगरस पहसारा पथ के इनैया पुलिया के निकट विपरित दिशा से आ रही बाइक के साथ अकस्मात टक्कर हो गयी,जिससमे बिट्टू तांती के पेट चोट लगा और गहरा जख्म हो गया, लोगों ने पीड़ित को नावकोठी पीएचसी में लगाकर भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर पीड़ित की हालत को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live