अपराध के खबरें

डीएम यशपाल मीणा ने दिया आदेश ,कोरोना से बचाव को ले शक्ति से करें सघन जांच

नवादा में 12 स्थलों पर पदस्थापित होंगे पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न दण्डाधिकारी

आलोक वर्मा

मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बृद्धि को देखते हुए दिनांक 30 जून 2020 को 08ः00 बजे पूर्वाह्न से जिले में संचालित बसों, आॅटो, दुकान का अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दुरियां बनाये रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु सघन जांच किये जाने का संयुक्त आदेश जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस द्वारा जारी किया गया है। नवादा नगर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थलों को चिन्हित कर पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं विभिन्न दण्डाधिकारी को इस अभियान हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। जिले में कुल 12 स्थलों को इस अभियान हेतु चिन्हित किया गया है जिसमें सद्भावना चैक, रजौली बस स्टैण्ड, लाल चैक, प्रजातंत्र चैक, इंदिरा चैक, 03 नम्बर बस स्टैंड के पास, दुर्गा मंडप प्रसाद विगहा, भगत सिंह चैक, सूरज पेट्रौल पम्प, विजय बाजार चैक के पास (आॅफिसर काॅलनी) गोंदापुर चैक एवं पम्पु कल रोड चैक के पास हैं। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर बसों, आॅटो, दुकान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क एवं सामाजिक दूरियां बनाये रखने के संबंध में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रोत्साहित करेंगे। इस क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओ.पी.अध्यक्ष को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत बसों, आॅटो, दुकानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के संबंघ में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव में प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं पकरीबरावां को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत उपरोक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live