समस्तीपुर/मोरवा:- सरायरंजन प्रखंड के खालिसपुर चौर में मिली अज्ञात लाश की पोस्टमार्टम के बाद पहचान हो गई।सरायरंजन थाना अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी एवं मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के अनुसार अज्ञात मृतक स्थानीय रुपौली गांव के निकट सलेमपुर के रहने वाले दोरिक पंडित के पुत्र अपील पंडित के रूप में पहचान होना बताया गया है। समाचार पत्र में खबर छपने के बाद परिजनों द्वारा लाश की पहचान कर ली गई।सराय रंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी एवं मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह के अनुसार उक्त युवक बराबर अपने घर से गायब रहा करता था। परिजनों के अनुसार इधर आकर वह कुछ विक्षिप्त की तरह रहने लगा था। अचानक गुरुवार की सुबह सराय रंजन थाना अंतर्गत खालिसपुर चौर के धैंचा के खेत में लाश मिली।लाश की पहचान हो जाने के बाद परिजनों को सौंप दी गई है।
Published by Amit Kumar