नवादा 2 जून 2020 ट्रेनों मे हो रही प्रवासी मजदूरो की मौतों के खिलाफ रेल मंत्री पियुष गोयल को इस्तिफे की मांग की , घर लौट रहे सभी मजदूरो के लिए पर्याप्त खाना -पानी का इंतजाम करो ,मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करो ,सभी मजदूरो -किसानो ,नौजवानों के एकाउंट मे दस हजार रूपया तत्काल ट्रांसफर करो आदि मांगों को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) के देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत सदर प्रखंड के जंगल बेलदारी मे संयोजक काॅ. भोलाराम ,अर्जुन कुमार ,अरविंद कुमार , चंदन कुमार , रवि राम सुनील राम पकरीवरावाँ मे प्रखंड अध्यक्ष काॅ. नंदु प्रसाद यादव , मौलाना आजाद ,लालकेशर यादव ,विलास दास ,अरविंद दास सोनेलाल सिंह, डाॅ. विजय दास ने फिजिकल डीस्टैंसिंग रख कर कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम में शामिल युवाओ ने अपने हाथों में तख्ती लिए लापरवाह रेलमंत्री पियुष गोयल को इस्तिफा की मांग लिखा था ,।
धरना को संबोधित करते हुए जिला संयोजक काॅ भोलाराम ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करें ,सभी मजदूरो -किसानो -नौजवानो के एकाउंट में दस हजार रूपया तत्काल ट्रांसफर करे , लौट रहे सभी मजदूरो के पर्याप्त खाना -पानी का इंतजाम नही करना गरीब विरोधी चरित्र खुलकर सामने आया है ,मजदूरो को तप ,तपस्या बलिदान जैसे शब्दों का इस्तमाल कर मजदूरो को अपमानित किया है ,आत्मनिर्भर बनने की बात कर देश की संपदा को बेचने मे लगे है , पीएम केयर फंड का कोई ब्यौरा नही देना युवाओ को रोजगार देने से भागकर मालिकों के हवाले करना चाहते है ।मजदूरो विरोधी पियुष गोयल को अपराधिक लापरवाही के जिम्मेवारी लें ।