आलोक वर्मा नवादा
मिथिला हिन्दी न्यूज हिसुआ (नवादा): हिसुआ थाना क्षेत्र के छातीहर गांव में सास के मरणोपरांत उनGके श्राद्धकर्म में पहुंची बहू तो उनके साथ मारपीट किया गया । बताया जाता है कि स्व. अरविंद सिंह के पत्नी रेखा देवी नालंदा जिले में टीचर है। वह अपनी सास के श्राद्धकर्म में शरीक होने के लिए ज्योंही वह अपने ससुराल पहुंची तो घर वाले ने बहु रेखा देवी को पिटाई कर दी । पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि मेरे पति के मरणोपरांत ससुराल वालों द्वारा हमारे हिस्से की जमीन को हड़पना चाहता है ।इसी बात को लेकर तू -तू मैं- मैं हुई। इसी बात को लेकर हमें और हमारी बेटी को छतिहर ग्राम के हीं सिया शरण सिंह के पुत्र शंभू सिंह, राकेश कुमार , निलेश कुमार, राजेश कुमार उर्फ टूटू नितेश कुमार समेत अन्य लोगो ने मारपीट किया । रेखा देवी द्वारा हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।