अपराध के खबरें

सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी के प्रधानाचार्या के निधन पर शोक सभा आयोजित

बादल राज
सीतामढ़ी,बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 09 जून 20) सीतामढ़ी जिला के सरस्वती विद्यामंदिर पुपरी,जनकपुर रोड,सीतामढ़ी की प्रधानाचार्या,श्रीमती वंदना झाा का असमय निधन हो गया ।जिनके आत्मा के शांति हेतु पुपरी के गणमान्य लोगों ने शोक सभा की आयोजन किये वहींश्रीमती झा राष्ट्र सेविका संघ एवं सेवा भारती की सक्रिय सदस्या थी।दरभंगा(घर)से आने के क्रम में,रास्ते में,जाले में अचानक बाइक से गिर जाने के वजह से उनका निधन हो गया।इन्होंने चार महीने के कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार किया।वंदनाजी पहली ऐसी प्राचार्या थी,जो RSS के अनुसांगिक संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का सफल प्रयास की। संघ के कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते ईश्वर से इनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये,ईश्वर परिजन को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।इनकी मृत्यु विद्यालय एवं क्षेत्र के लिये अपूरणीय है।इस शोकसभा में लोगो विन्रमश्रद्धांजलि अर्पित किये जिसमे संदीप ठाकुर,रणधीर चौधरी,केशव कुमार ,मानस जालान, परमानंद चौधरी इत्यादि दर्जनो लोग थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live