अपराध के खबरें

जीविका से संबंधित कार्यों की प्रगति का समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिया आवश्यक निर्देश

जीविका समूह से जुड़े सभी दीदीयों का एनेमिक से संबंधित एवं क्रोनिक डीजीज का पहचान कर सूची तैयार करें

आलोक वर्मा नवादा 

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जीविका से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम वे जीविका की इस बैठक में सभी पदाधिकारियों के परिचय से अवगत हुए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जीविका समूह द्वारा किये जा रहे कार्य का असर अंतिम पादान के लोगों तक पहुंचे। नवादा जिले में जीविका के द्वारा 263116 रूरल हाउस होल्ड, 22690 सेल्फ हेल्प ग्रूप, 1354 ग्राम संगठन, 37 क्लस्टर लेवल का निर्माण किया गया है। जिसके अन्तर्गत ग्राम संगठन से जुड़े छोटे तबके के किसानों को कृषि का लाभ दिया जा रहा है। पशुधन में मुर्गीपालन एवं बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सामाजिक उत्थान के लिए खाद्यान वितरण हेतु 13 पीडीएस दुकान को जोड़ा गया है। बैठक की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि एसएचजी के तहत जिस सदस्य का बैंक खाता नहीं खुला है, उसका बैंक खाता अविलम्ब खोली जाय। उन्होंने कहा कि जीविका समूह से जुड़े सभी दीदीयों का एनेमिक से संबंधित एवं क्रोनिक डीजीज का पहचान कर सूची तैयार करें तथा उसका सही इलाज करायें। जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड अविलम्ब बनायें तथा जिन दीदीयों का आयुष्मान कार्ड बन गया है, उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिले भर में जीविका दीदीयों द्वारा शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल बिवाह, जल जीवन हरियाली आदि जैसे सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को विषेश रूप से फायदा पहुंचाया गया। इनके द्वारा जल का बचाव एवं सोख्ता निर्माण जैसे कार्यों को भी पूर्ण किया जा रहा है। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी बीपीएम को निर्देश दिया कि कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं हाथ धोने की क्रिया को सिखाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जीविका के सभी समूह की दीदी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता फैलायेंगी। कोरोना काल में जिला भर के कोने कोने में अन्य प्रदेशो से प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों के उत्थान हेतु रोजगार मुहैया कराने में जीविका समूह काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ के लिए इच्छुक दीदीयों को लाइसेंस निर्गत करायें। उन्होंने कहा कि जीविका समूह में जो दीदी पढ़ी नहीं हैं, पढ़ी लिखी दीदी के द्वारा उन्हें साक्षर बनाया जाय। अंगूठा छोड़ें, हस्ताक्षर करें। प्रवासी श्रमिकों को स्कील डेवलपमेंट के अन्तर्गत सोलर प्रोडक्ट, टैडी वियर, मसाला निर्माण, मुर्गी पालन, अगरबत्ती, ब्रेड आदि जैसे निर्माण कार्यों से जोड़ें। कार्यों से संबंधित प्रवासी श्रमिकों को पूरी तरह से प्रष्िाक्षण भी दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर के अन्दर जीविका के माध्यम से एक कैंटिन खोली जाय। जिससे समाहरणालय परिसर में शुद्ध एवं ताजा नास्ता, पानी, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स आसानी से मिल सके। उन्होंने सभी बीपीएम को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में नावाचार में एक नया कार्य का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजें साथ ही अन्य राज्यों में चल रहे नये कार्यों से भी अवगत करायें जिससे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया करायी जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में हैण्डलूम का क्लस्टर डेवलप करें। उन्होंने सभी बीपीएम को निर्देश दिया कि सेनेट्री नैपकीन, लिफ प्लेट, पेपर, बे्रड, बर्मी कम्पोज, अगरबत्ती, प्याज प्रोसेसिंग फूड, तसर सिल्क आदि जैसे छोटे उद्योगों का निर्माण हेतु पूरी प्लानिंग के साथ प्रस्ताव भेजें। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीपीएम जीविका पंचम कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी बीपीएम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live