अपराध के खबरें

छपरा की ऋषिका : बड़े पर्दे के साथ ही छोटे परदे पर भी बिहारियों का जलवा है

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं और समाजिक तानों के बावजूद इंसान अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है छोटे शहरो की बड़े अरमानो वाली बेटियों का जलवा इन दिनो इंटरटेनमेंट सेक्टर में कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है बिहार के छपरा जिले की बेटी ऋषिका सिंह मुंबई मायानगरी में अपने हुनर के बल पर रुपहले पर्दे की स्टार के रूप में उभरी है.बड़े पर्दे के साथ ही छोटे परदे पर भी बिहारियों का जलवा है। इन्हीं में एक हैं छपरा शहर के मिशन रोड निवासी यशवंत सिंह व अर्चना सिंह की बिटिया ऋषिका सिंह। ये कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। अब हिंदी फिल्मों में भी नजर आएंगी। ऋषिका के पिता पटना में बिजनेस करते है और मां हाउसवाइफ हैं। ऋषिका ने बताया कि फिल्म के लिए ट्रेनिंग जरूरी है। इसके बगैर आप अच्छे कलाकार नहीं हो सकते हैं। संवाद में उतार-चढ़ाव और अंदाज बिना प्रशिक्षण लिए नहीं सीखा जा सकता है।उन्होंने कहा कि अगर कोई पिता से कहे कि बेटे के अंदाज में बात करें तो यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक आप उस कैरेक्टर को अपने अंदर नहीं उतारेंगे।ये कैसे करना है, ट्रेनिंग से ही जाना जा सकता है। ऋषिका सिंह स्नैपडील, अमैजन के लिए ऐड भी कर चुकी है। वे बिहार की चर्चित आंख अस्पताल दिव्य दृष्टि की ब्रांड अंबेस्डर भी हैं।उनकी पढ़ाई लिखाई पटना में हुई हैं। 12 वीं के बाद ऋषिका सिंह ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। उसके बाद मुंबई पहुंचीं। ऋषिका को पहला ब्रेक कलेक्टर बहू (दूरदर्शन) मिला। फिर दुलारी, गोतिया, बस एक चांद मेरा भी, भोरे भोरे में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।सीआईडी,सावधान इंडिया,क्राईम पेट्रोल,,भाभी जी घर पर है,कलर्स टीवी के लिए विद्या शो, जुलाई से दूरदर्शन पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक नई सोच में मुख्य नायिका की भूमिका दामिनी का किरदार निभा रही है जुलाई में स्टार भारत के लिए नए शो में भी नजर आने वाली है, एड शूट स्नैपडील अमेजॉन इलेक्ट्रॉनिक्स टाटा कैपिटल में भी नजर आ चुकी है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live