मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिला के देवधा में राजद के प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाली बजाकर नीतीश सरकार के साथ केंद्र सरकार और अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध किया।कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हुई परेशानी और अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में
राजद के प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो
ने नेतृत्व में थाली बजाकर प्रतिकार किया।बता दें कि आज आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस मनाने का फैसला लिया था। पहले यह आयोजन 9 जून को आयोजित था लेकिन अमित शाह की रैली की की वजह से कार्यक्रम को 7 जून को आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की के नीतियों को लोक विरुद्ध बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कोरोना महामारी के बीच राजनीति कर रही। गरीब किसानों मजदूरों का मजाक उड़ाया जा रहा। रोजगार छिन जाने से बड़ी संख्या घर लौटे प्रवासियों की चिता के बजाए विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे। पड़ी हुई है। पहली प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार देने की होनी चाहिए ताकि कोई भूख से न मरने पाए। इस अवसर आरजेडी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।