मोरवा
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत मरीचा पंचायत के वनडीह गांव में एक ससुराल आए युवक की बिजली के करंट से मौत हो गई। विद्यापति नगर थाना अंतर्गत बढ़ौना निवासी रघुवीर सादा उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई। उक्त युवक अपनी ससुराल पंचायत के वनडीह दाखिली गांव में आया हुआ था। रात में बिजली का बल्ब जलाने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों द्वारा इस दर्दनाक घटना की सूचना उसके घर पर बढौना भेजी गई। बुधवार को घर के परिजनों ने आकर युवक की लाश को घर ले गए। इस घटना से ससुराल पक्ष के लोगों में शोक छाया हुआ है।
Published by Amit Kumar