मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय) - दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर पुरबारी पट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर आठ की दर्जनों महिला आज गुरुवार को चिलचिलाती धूप में एसडीओ पहुँचकर राशन नहीं मिलने की शिकायत एसडीओ से की। इस संदर्भ में रिंकी कुमारी, ललिता देवी, पिंकी देवी आदि महिलाओं ने बताया कि पूर्व में अप्रैल माह तक केरोसिन तेल के कार्ड पर ही राशन मिला करता था परन्तु इस माह में राशनकार्ड नहीं रहने के कारण जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा राशन नहीं दिया गया। जबकि हमलोग राशनकार्ड के लिए पूर्व में ही आवेदन दे चुके हैं लेकिन अबतक राशनकार्ड नहीं मिल पाया है। साथ ही साथ महिलाओं ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग इसकी शिकायत लेकर आवेदन पत्र एसडीओ साहेब को देने आये हैं लेकिन आवेदन पत्र नहीं लिया गया। वहीं दूसरी तरफ इस बाबत पत्रकारों द्वारा संपर्क करने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बतलाया कि इस समस्या के समाधान हेतु एमओ को निर्देश दिया गया है।