अपराध के खबरें

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मदद के लिए सामने आए उद्योगपति व समाजसेवी रमेश कुमार शर्मा

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-पालीगंज में फैला कोरोना शासन प्रशासन ने खड़े किए हाथ लोगों की मदद के लिए सामने आए उद्योगपति व समाजसेवी रमेश कुमार शर्मा.विक्रम विधानसभा क्षेत्र व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके चर्चित समाजसेवी व देश के ख्याति प्राप्त उद्योगपति रमेश कुमार शर्मा पालीगंज इलाके में कोरोना फैलने के बाद लोगों की मदद के लिए सामने आए है. उनकी टीम पूरे इलाके में गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना से सचेत कर रही है साथ ही साथ इस महामारी की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान भी व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. लोगों को भीड़ भाड़ वाले जगह सार्वजनिक समारोह शादी समारोह में जाने से रोकने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है बार बार साबुन से हाथ धोने सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने मास्क व गमछे का इस्तेमाल करने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की जा रही है. लॉकडाउन के समय रमेश कुमार शर्मा की टीम पूरे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक अनूठा अनूठा अभियान चला रही थी जिसके तहत कोई भी गरीब लाचार बेसहारा व्यक्ति जिसको दवा की जरूरत हो और पैसे नहीं हो तो वह दुकान से दवा लेने के बाद उसकी पर्ची इनके द्वारा दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजता और त्वरित कार्रवाई के तहत उधर से ऑनलाइन पेमेंट दवा दुकानदार के खाते में आ जाता था इस योजना का हजारों लोगों ने लाभ उठाया उसके बाद उनकी टीम के द्वारा इलाके में लोगों को अन्न दान कार्यक्रम से जोड़ा गया जिसके तहत लोगों को सुखा अनाज वितरित किया गया. नौबतपुर बिहटा विक्रम इलाके में जिन जिन गांवों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन गांव में इनके सौजन्य से मास्क सैनिटाइजर साबुन का वितरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पाटलिपुत्र लोकसभा के अंतर्गत दानापुर फुलवारीशरीफ मसौढ़ी विक्रम पालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी इनके कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं. बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की मजबूत टीम खड़ी की गई है जो कोरोना के दौरान गांव गांव से विपन्न परिवारों को चिन्हित कर रही हैं जिन्हें सही मायने में सहायता की जरूरत है तथा जिन के समक्ष भूखमरी की स्थिति आ गई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live