नवादा : गुरुवार को नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से दवा दुकानदारों को फेस शील्ड मास्क का वितरण किया गया । संघ के ज़िलाध्यक्ष डॉ बृजेश राय, कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, सम्मानित पदाधिकारी अशोक कुमार उर्फ जीतू जी नेतृत्व में वारसलीगंज के सभी दवा विक्रेता को फेस शिल्ड मास्क एवं श्री अप्लाई मास्क का वितरण किया गया । वारसलीगंज प्रखंड दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष लाल मेहता जी एवं सचिव शंभू शरण जी साथ में कोषाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अजय कुमार साथ में उपस्थित थे। वारसलीगंज के सभी दवा विक्रेता ने इस पहल के लिए नवादा जिला दवा बिक्रेता संघ को धन्यवाद दिया गया । संघ के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश राय ने बताया कि सदस्यों की सुरक्षा का ख्याल रखना संघ की पहली प्राथमिकता है ।