नावकोठी बेगूसराय :-
नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के नावकोठी गाव में सीपीआई के नेता लक्ष्मी चौधरी के 15 वीं पुण्य तिथि पर उनके बेटे राजेश रौशन के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें वैश्य महासम्मेलन के नेताओं ने आकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व नगर निगम मेयर बेगूसराय ने कहा लक्ष्मी चौधरी ने जनता के सेवा मे योगदान दिए, कुछ लोग उनको आगे नहीं बढ़ने देना चाहते थे, जिसके वजह से उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन फिर भी उनके परिवार वाले जनता की सेवा करना नहीं छोरे और उनकी पुत्रवधु 10 साल तक नावकोठी प्रखंड की मुखिया रखकर जनता का सेवा की, और आगे भी करने के लिए तत्पर होगे, उन्होंने ये भी कहा कि लक्ष्मी चौधरी से सीख मिली है कि वो अपना प्राण जनता की सेवा करते करते गवा दिए।
वही प्रदेश उपाध्याय ने कहा लक्ष्मी चौधरी सीपीआई के उभरते सितारा थे, वो अच्छे काम के लिए जाने जाते थे।
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष अनुज कुमार एकबाल, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार रौशन, सिटी फैशन के प्रोपराइटर सियाराम ठाकुर, रवीश कुमार और मीडिया प्रभारी पप्पू कुमार सही कई लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि दिए।
Published by :- Amit kumar