अपराध के खबरें

जिलाधिकारी ने सिरदला प्रखंड में बहुआरा जलाशय का निरीक्षण

आलोक वर्मा नवादा 


मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान वे सिरदला प्रखंड में बहुआरा जलाशय का निरीक्षण किया। इस जलाशय में पिछले वर्ष अधिक वर्षा के कारण पानी का रिसाव हुआ था। जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस वर्ष इस जलाशय से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ आने से पूर्व तैयारी कर ले। ईसी बैग में बालू भरकर पूर्व से ही तैयारी करें , ताकि भारी वर्षा के समय भी जलाशय सुरक्षित रहे। कहीं से भी पानी का रिसाव ना हो। इसके लिए हमेशा चौकीदारी करते रहे। सतर्कता बरतें। बाढ़ की स्थिति से आसपास के गांवों को बचाया जा सके। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग राजेंद्र कुमार ,कनीय अभियंता कुमार गौरव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सिरदला आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live