मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना संक्रमण से जहां पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.वहीं देश के अलग-अलग कोने से इससे जुड़ी आस्था की खबरें भी सामने आती रही हैं.कोरोना से मुक्ति के लिए कहीं गीत गा रही महिलाओं का वीडियो सामने आ चुका है तो कहीं पूजा पाठ से इसे दूर करने की प्रार्थनाओं का. अब बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से भी कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है.जयनगर प्रखंड क्षेत्र के कमलानदी में महिलाओं ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण से बचाव व मुक्ति पाने के लिए नदी तट पर पूजा अर्चना की. महिलाओं ने कमला माता से आराधना करते हुए नदी तट पर दीप जलाकर व दही चूड़ा का चढ़ावा किया. साथ ही आस्था और विश्वास के साथ करोना जैसे महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की.उनका मानना है कि यह पूजा कोरोना महामारी को दूर करने में मददगार साबित होगा.यह पूजा इसलिए की जा रही है ताकि आम लोग इस संक्रमण से सुरक्षित रह सकें. कमलानदी के तट पर महिलाएं उपवास कर कोसी माता से कोरोना महामारी से बचाव का संकल्प लेंगी तो इस बीमारी से मुक्ति मिलेगी. तभी से महिलाओं द्वारा कोरोना से मुक्ति को लेकर पूजा-आराधना की जा रही है।