7 जून 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/सुप्पी प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की गोलबंदी शुरू हो गई है. जिसको लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में उप प्रमुख देवकी सहनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कहा गया कि प्रमुख रीता देवी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रमुख पति के आतंक व मनमानी से कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही आरोप लगाया कि पंचायत समिति की बैठक भी समय पर नही की जाती है. वहीं बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. साथ ही प्रखंड में विकास के नाम पर पदाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर लूट खसोट किया जा रहा है.
उक्त आरोप के साथ प्रखंड प्रमुख रीता देवी पर अविश्वास प्रस्ताव पारित करने पर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर राम सुरेश सिंह, सज्जाद अली गुड्डू, रीना देवी, कमल ठाकुर, सोनावती देवी समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.