मिथिला हिन्दी न्यूज :-मुंबई l इन दिनों कोरोना नामक वैश्वीक महामारी व लॉकडाउन के कारण पूरे देश भर में मजदूरो का पलायन जारी हैं l जिसके चलते देश भर से लोग अपने अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे हैंl विपत्ति के इस घड़ी में कुछ बड़े नाम सामने आ रहे हैं जो प्रवासीयो को उनके घर जाने मे मदद कर रहे हैं l उसी मे एक नाम भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार "सत्येन्द्र कुमार सिंह" का भी सुमार हैंl जो दिखावे से दूर जरूरतमंदो की मदद मे दिन रात लगे हैं l आप सभी को बता दू की अभिनेता "सत्येन्द्र कुमार सिंह" मुंबई में फंसे प्रवासीयो को सही सलामत उनके घर भेजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैंl अभिनेता "सत्येन्द्र कुमार सिंह" के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो अभिनेता सत्येन्द्र सिंह बिना किसी दिखावे के लोगों की मदद मे लगे हुए है l उनका मानना है की मदद और दान गुप्त होना चाहिए न की सार्वजनिक l
फिल्म "गाँव के लाल" से बतौर हीरो अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता "सत्येन्द्र कुमार सिंह" अभी तक आधा दर्जन भर से ज्यादा फिल्मे कर चुके हैंl जिसमे गाँव के लाल,पावर ऑफ दहसत,शुद्र द रक्षक,इश्क का रोग,वादा कर ले साजना,रांझणा आदि प्रमुख हैंl जबकी आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मे वह इस साल करने वाले हैंl जिसमे पड़ोसन,रांझणा 2, सूर्या,राज तंत्र आदि प्रमुख हैं l अभी हाल ही में लॉकडाउन के पहले रिलिज हुई फिल्म "पावर ऑफ दहसत" सुपरहिट रही हैं l जिससे दर्शकों की नजरे इस यूथस्टार पर टिकी हुई है l
पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता "सत्येन्द्र कुमार सिंह" ने बताया की इन दिनों मुंबई में बाहर से आये प्रवासीयो की हालत गंभीर हैं! बड़ी संख्या में लोग यहाँ फंसे हुए हैं l उन्होने बताया की जैसे सोनू सूद बिन दिखावे के लोगों की मदद मे दिन रात लगे हुए हैं वैसे की हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए l खैर जितना मुझसे हो सके उतना मै सहयोग के लिए तत्पर हूँ l उम्मीद करता हूँ की जल्द् ही सभी प्रवासी अपने अपने घर सही सलामत पहुँच जाएंगे!