राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने बयान जारी कर कहा कि जिला पदाधिकारी महोदय समस्तीपुर एवं डी आर एम रेल मंडल महोदय समस्तीपुर को ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि समस्तीपुर जक्शन पर टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेश का पालन नहीं किया जा रहा है। जिन अधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस लिए अविलंब इस पर उचित कार्रवाई की जरूरत है। जिस प्रकार कोविड - 19 कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है दिन / रात इस जिले में और, अभी तक यह बिमारी ला इलाज है। अगर प्रसाशन के द्वारा उचित पहल नहीं किया जायेगा तो और तेजी से कोविड _19 कोरोना जैसी बिमारी वैश्विक महामारी का शिकार लोग हो जायेगे। इस लिए सोशल डिस्टेश का पालन कराना अविलंब जरूरी है। मैं मॉग करता हूँ कि अविलंब इस पर उचित पहल की जाय तथा जिले भर में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में सोशल डिस्टेश का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाय। आम लोगों से अपील है कि लॉक डॉउन का पालन अनिवार्य रूप से करे। एक दुसरे से दुरी बनाकर रहे। मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे। जरूरत पर काम पर निकले। published by Amit Kumar