अपराध के खबरें

सड़क दुघर्टना में बाईक सवार युवक की मौत

मोरवा/समस्तीपुर

मिथिला हिन्दी न्यूज :-मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के दरबा निवासी विनोद सहनी के १६ वर्षीय पुत्र दीपक कुमार का सोमवार शाम कल्याणी चौक सब्जी मंडी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मौत हो गई। वह ग्लैमर से अपने एक साथी के साथ ननिहाल दुलौर (वैशाली) जा रहा था तभी पीछे से आ रही एक चारपहिया अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही पीछे बैठा दीपक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। फिर वही वाहन उसके सर को कुचलता हुआ भाग निकला। जब तक लोग उसे उठाते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जंदाहा थाना के सहयोग से उसके ननिहाल वालों के द्वारा अंत्यपरीक्षण के लिए उसे हाजीपुर सदर अस्पताल ले गया। कुछ वर्ष पूर्व ही उसके माता-पिता अपने पैतृक गांव दरवा को छोड़कर हलई ओपी क्षेत्र के इन्द्रवाड़ा में निवास करने चले आए थे । लेकिन अभी उनके पंजाब में होने के कारण दीपक का शव उसके पैतृक गांव दरबा लाया गया। मंगलवार सुबह उसके शव आते ही घर में चीख पुकार मच गई। रोटी की जुगाड़ में परदेस गए दीपक के माता - पिता अभी पंजाब में हीं हैं। लॉक डाउन के कारण वह घर नहीं आ पाए। वही दो भाई दो बहन में दीपक सबसे बड़ा था। छोटे भाई- बहन का रो- रो कर बुरा हाल था वह बार-बार अपने भाई के पैरों को पकड़ कर रो रहा था। चाचा चाची एवं देखने को आए सैकड़ों ग्रामीण सबको धर्य बंधा रहे थे, लेकिन इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर सभी की आंखें नम थी। मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने मौके पर पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 का चेक प्रदान किया है। जबकि मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार दास ने अंतिम क्रिया के लिए ₹3000 नगद सहायता प्रदान की है।सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से पूरे पंचायत में सोक की लहर है।
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live