प्रखंड कार्यालय पर धरना पर बैठे वार्ड सदस्य
मिथिला हिन्दी न्यूज पकरीबरावां(नवादा): प्रखंड के बुधौली पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में राशि ट्रांसफर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामलें को लेकर पंचायत के 12 में से 8 वार्ड सदस्यों ने मुखिया एवं पंचायत सचिव के कार्यो से होकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को पंचायत के उप मुखिया सुधीर यादव के नेतृत्व में 8 वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। धरना पर बैठे वार्ड सदस्य सह उप मुखिया राजेश कुमार, कपिलदेव प्रसाद, सीमा देवी, सुलेखा देवी, सत्येंद्र यादव आदि ने बताया कि मुखिया एवं पंचायत सचिव के मनमानी के कारण वार्ड में काम बाधित है। कहा कि वार्ड संख्या- 2, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 एवं 11 में काम के बावजूद मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा राशि ट्रांसफर नहीं की जा रही है। इससे पूर्व अग्रिम 60 प्रतिशत राशि ट्रांसफर की गई थी। जिसके एवज में 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिसका प्रमाण भी प्रखंड पंचायती राज कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, मुखिया एवं पंचायत सचिव ने वार्ड संख्या-1 एवं 3 में बिना काम पूर्ण कराए ही पूरी राशि ट्रांसफर कर दी गई।
वार्ड सदस्यों ने कहा कि जबतक मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा शेष राशि ट्रांसफर नहीं की जाती है, धरना अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा।