अपराध के खबरें

पत्रकारों ने ससम्मान पुलिस पदाधिकारियों को दिया विदायी

आलोक वर्मा


नवादा : नगर थाना से जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरित हुए पुलिस पदाधिकारियों को जहां एक ओर विभागीय स्तर पर विदायी दी गई , वहीं जिले के पत्रकारों ने भी पदाधिकारियों को ससम्मान विदायी दिया । इस मौके दैनिक समाचार पत्र नवबिहार दूत के संवाददाताओं ने पदाधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर उन्हें हौसलाफजाई किया और उन्हें शुभकामना दिया । जिले के विभिन्न थानों में योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारी हैं एसआई बैजनाथ प्रसाद पकरीबरावां में योगदान देंगे । एसआई महेंद्र शाह पकरीबरावां , एसआई दिलीप सिंह वारसलीगंज , एसआई दिनकर दयाल सीतामढ़ी, एएसआई निरंजन सिंह रजौली में योगदान देंगे । विदाई समारोह में नवबिहार दूत के तरफ से छायाकार गुड्डू सिंह मैंमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा सम्मानित और बधाई देते हुए कहा नवादा में आप सभी ने जो शांति व्यवस्था में योगदान दिया वह सराहनीय है । हम सभी आपके उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं और आशा करते हैं आप जहां भी जाएंगे वहां आप अपने दायित्वों को अच्छे ढंग से निर्वाहन करेंगे । विदायी समारोह में नगर थाने में सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live