अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं- अंचल अधिकारी
पकरीबरावां- मंगलवार को धमौल थाना परिसर में अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल एवं ओपी प्रभारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान रविवार की देर शाम क्रिकेट मैच खेलने के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों से विस्तृत जानकारी ली गई और दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ रहने की अपील अंचल अधिकारी ने की इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि अशांति फैलाने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे कानून को हाथ में लेने की जरूरत नहीं है किसी भी प्रकार की घटना हो तत्काल उसकी जानकारी स्थानीय थाना या अधिकारी को दें गौरतलब हो कि रविवार की देर शाम दुर्गापुर और धराहरा के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था इस दरमियान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे घटना की सूचना पर धमाैल ओ पी पुलिस घटनास्थल पर गई थी जहां जमकर रोड़ेबाजी हो रही थी जिसमें एस आई राजेंद्र किशोर समेत दो महिला कॉन्स्टेबल एवं एक पुरुष कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए थे मामला तूल पकड़ते देख घटना की सूचना एसडीपीओ पकरीबरावां एवं एसपी नवादा को दी गई जिसके बाद स्वाट पुलिस की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और अशांति फैला रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती से पेश आते हुए 10 लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया था जिसमें 2 लोग शेखपुरा जिले के बौरना गांव निवासी थे जिन्हें शेखपुरा पुलिस को सौंप दिया गया था घटना के मध्य नजर शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से कुल12 लोगों का नाम लिया गया जिन्हें किसी भी मामले पर नजर रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई और किसी प्रकार की सूचना को थाना एवं अधिकारी को देने की बात कही गई इस अवसर पर मोहम्मद मुस्लिम वारसी ,चंद्रमा यादव, आरिफ गनी ,केदार चौहान, रणजीत चौहान ,अनुज शर्मा ,मोहम्मद मोबीन वारसी सहित कई अन्य मौजूद थे |