मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत में समस्तीपुर एवं पटोरी के चाइल्डलाइन वालों के सहयोग से एक नाबालिग किशोरी को बाल विवाह होने से बचा लिया गया। लौक डाउन में तनिक ढील होते ही कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग किशोरी का विवाह कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते हैं समस्तीपुर एवं पटोरी के चाईल्डलाइन वाले सदस्यों ने कल्याण पदाधिकारी के साथ, ताजपुर पुलिस की सहायता से नाबालिग किशोरी के बाल विवाह होने स बचा लिया। मौके पर पंचायत के मुखिया सहित चाइल्डलाइन कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar