अनूप नारायण सिंह
गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प से गहराए तनाव का हल निकालने के लिए गुरूवार को दोनों देशों के सैन्य कमांडर स्तर पर हुई बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकला। कमांडर स्तर की बैठक में भारत ने चीन को एक बार फिर साफ कर दिया कि गलवन घाटी में सोमवार से पहले की स्थिति बहाली के अलावा मौजूदा तनाव घटाने का चीन के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। सेना ने साफ किया है कि भारत का कोई भी सैनिक पूर्वी लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद लापता नहीं है।
गलवन इलाके में चीनी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गहराए तनाव के बीच गुरूवार को भी भारतीय सेना ने अग्रिम मोर्चो पर अपनी तैनाती और बढ़ा दी है। लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों के कई गांवों को खाली कराया जा रहा है तो चीन से लगी सभी सीमाओं के अग्रिम मोर्चो पर फौज की तैनाती बढ़ायी जा रही है। वहीं चीनी सेना अब भी गलवन घाटी में संघर्ष के इलाके से पीछे हटने को तैयार नहीं है।