कोरोना वायरस के महामारी ने बेरोजगारों के लिए भी बुरी खबर लेकर आया है. भारतीय रेलवे ने फिलहाल सभी तरह के नई नौकरियों में भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का फैसला किया है. सरकार द्वारा इस फैसले से उन उम्मीदवारों को भी झटका लगेगा जो रेलवे की परीक्षा पास कर चुके हैं और सिर्फ अपने बहाली का इंतजार कर रहे थे. कोरोना वायरस की वजह से रेलवे विभाग को भारी नुकसान का अंदेशा है.आयुक्त ने रेलवे के सभी जोन को कर्मचारियों पर होने वाले खर्चों में कटौती और उन्हें कई कार्यों में दक्ष बनाने, अनुबंधों की समीक्षा करने, बिजली उपभोग कम करने और प्रशासनिक तथा अन्य क्षेत्रों में खर्चों में कटौती का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा नए पद सृजित करने पर रोक लगाने का भी सुझाव दिया गया है. पत्र में कहा गया है, 'बीते दो साल के दौरान सृजित किये गए पदों की समीक्षा की जानी चाहिये और अगर इन पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं तो उनकी समीक्षा कर भर्ती रोकी जा सकती है. इसके अलावा कार्यशालाओं में कर्मचारियों को क्षमतावान बनाया जा सकता है.