अपराध के खबरें

बडी़ ख़बर : समस्तीपुर से होकर नहीं चलेंगी बिहार संपर्क क्रांति समेत तीन ट्रेनें, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

समस्तीपुर 


रिपोर्ट:-मनोज कुमार ठाकुर/राजीव कुमार



तकनीकी कार्यो के कारण रेलवे ने बिहार संपर्क समेत तीन ट्रेनों के रूट में आशिक परिवर्तन किया है। यह 21 जून से प्रभावी होगा। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह प्रवक्ता सरस्वती चंद्र ने बताया कि दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 01062 23 जून से 28 जून तक दरभंगा की बजाय समस्तीपुर से ही खुलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा जाने वाली 01061 21 जून से 26 जून तक दरभंगा की बजाय समस्तीपुर तक ही आएगी।

अमृतसर से जयनगर जाने वाली 04674 शहीद एक्सप्रेस 21, 23, 25 और 26 जून को जयनगर की जगह समस्तीपुर तक ही आएगी। वहीं 04673 जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 24, 25 और 27 जून को जयनगर की जगह समस्तीपुर से खुलेगी। इसी तरह 04650 और 04649 सरयु यमुना एक्सप्रेस भी 22, 23, 24, 26 और 28 जून को समस्तीपुर तक ही आएगी और समस्तीपुर से ही खुलेगी। इसी तरह दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 02565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 23 से 28 जून तक समस्तीपुर से नहीं चलेगी। इस ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया है। अब यह ट्रेन दरभंगा-नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर के लिए निकलेगी। 
इसी तरह दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02566 सुपरफास्ट गोरखपुर, नरकटियागंज से सीधे दरभंगा की ओर जाएगी। यानी 22 से 27 जून तक यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होकर नहीं आएगी। साबरमती एक्सप्रेस 09166 जो दरभंगा से अहमदाबाद तक जाती थी 24 और 27 जून को दरभंगा से सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर होते हुए जाएगी। जबकि पहले यह ट्रेन समस्तीपुर होकर जाती थी। इसी तरह 09166 अहमदाबाद से दरभंगा आने वाली ट्रेन 21 और 24 जून को मुजफरपुर, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा तक आएगी.
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live