अपराध के खबरें

आजादी के सात दशक भी सड़क सुविधा से वंचित है रानीटोल दियारा वासी


संवाददाता :- रौशन कुमार झा 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बछवाड़ा- प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के रानीटोल दियारा मे दर्जन भर से अधिक  परिवार आजादी के कई साल बाद भी सड़क के लिये लालायित है , जहां केन्द्र और राज्य सरकार हर गली में सड़क निर्माण करवा रही है वही रानीटोल मे सड़क का हाल जर्जर है ग्रामीण परेशान है गर्मी मे धूल और बारिश मे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीण सरिता राय, नवीन कुमार राय, उताहुल चौधरी, सुशील चौधरी आदि ने बताया कि यहां एक दर्जन से अधिक परिवार को अपने दरवाजे तक आने - जाने मे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इन परिवारो को हो रही समस्या पर आज तक कोई जनप्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी सुध लेना मुनासिब नही समझते हैं । इन परिवारो के समक्ष उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब किसी बिमार रोगी को अस्पताल पहुंचाने की नौबत उत्पन्न हो जाये । बिमार पड़ने पर रोगी को उसके घर से मुख्य सड़क तक खटिया पर लाद कर लाने पड़ते हैं । स्थानीय पंसस ओमप्रकाश यादव ने बताया कि भारत गांवो का देश है । भारत की आत्मा गांवो मे बस्ती है । गांवो के विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार हो सकती है । इन परिवारो को आज तक सड़क सुविधा से वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने जिलाधिकारी से इन परिवारो को आवाजाही की हो रही समस्या को देखते हुए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live