समस्तीपुर/मोरवा
पटोरी बनेगा नगर पंचायत और ताजपुर को नगर परिषद का अति शीघ्र दर्जा प्राप्त होगा।ये बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने। विधायक से निषाद ने बताया कि कई वर्षों से ताजपुर एवं पटोरी के सम्मानित आम जनों द्वारा मांग की जा रही थी। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित आम जनों तथा पटोरी और ताजपुर के सम्मानित जनों की मांग पर विगत एक जून को जिलाधिकारी से पटोरी और ताजपुर को नगर पंचायत एवं नगर परिषद बनाने का आग्रह किया गया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अत्यंत सकारात्मक ढंग से प्रस्ताव तैयार कर पटोरी को नगर पंचायत एवं ताजपुर को नगर परिषद बनाने की अनुशंसा करते हुए प्रस्ताव को राज्य सरकार के समक्ष भेज दिया है। अति शीघ्र पटोरी एवं ताजपुर को वहां की आम जनता की मांग के अनुसार नगर परिषद एवं नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। विधायक ने क्षेत्र का दौरा करते हुए रविवार को अपने फेसबुक लाइव से मोरवा विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित संपूर्ण बिहार वासियों को राजग सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्यों एवं कोरोना महामारी के दौरान किए गए सराहनीय प्रयास से लोगों को अवगत कराया। मौके पर चौधरी सहनी, संजय सहनी, प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published by Amit Kumar