डीएम ने बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों जिनका नाम वोटरलिस्ट में नही है, उनका नाम जोड़ने का दिया निर्देश
19 जून 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने संभावित बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के संदर्भ में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का अविलंब भौतिक सत्यापन करा लें.उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी मूलभूत सुविधाएं के संदर्भ में भौतिक सत्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रखंड एवं अंचलाधिकारी को मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार बांट कर भौतिक सत्यापन का उन्हें जबाबदेही दें.उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान में जो मतदान केंद्र है, यदि वह टूटा फूटा भवन में है तो उनके स्थान पर निकट में अच्छे भवन को मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में उपलब्ध करायें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1000 मतदाता से अधिक मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव दें.जो उसी भवन एवं परिसर में स्थित हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 के कारण काफी संख्या में दूसरे राज्यों से गृह जिला में आगमन हुआ है. जिन प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है. कोविड पोर्टल पर दर्ज प्रवासियों का नाम मतदाता सूची से मिलान कर लें. प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, रहने पर प्रपत्र -6, में आवेदन प्राप्त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को एक्टिवेट करते हुए मतदाता सूची को अद्धतन करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, एसडीओ सदर कुमार गौरव(भा.प्र.से.),एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार, एसडीओ बेलसंड, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण सहित सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.
Published by- Vimal Kishor Singh