बलरामपुर /कटिहार:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई द्वारा लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारत के वीर जवानों की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित कर छात्रों ने दो मिनट का सामूहिक मौन धारण कर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने चीनी प्रोडक्ट ना खरीदने का संकल्प लिया मौके पर अभाविप बलरामपुर इकाई के प्रखंड संयोजक बिनोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि चीन बातचीत में कुछ और कहता है एवं धरातल पर वह कुछ और करता है. चीन की मंशा अपने पड़ोसी देश भारत के साथ-साथ अन्य देशों के प्रति भी सही नहीं है. उसके विस्तारवादी सोच को भारत समझ चुका है. और चीन को भी अब समझ लेना चाहिए कि यह नया भारत है
हम किसी भी प्रकार की परिस्थिति में चीन का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हम सभी भारतीयों को वर्तमान परिस्थिति में चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार कर शहीद हुए जवानों को सच्चे मायने में सही श्रद्धांजलि होगी एवं चीन को आर्थिक रुप से कमजोर कर हम भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत भी कर सकते हैं. अभाविप वैसे सभी शहीद हुए जवानों के परिवार के हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है.
आगे उन्होंने कहा कि वीर जवानों की असली श्रद्धांजलि तभी होगी जब भारत के प्रत्येक नागरिक चीनी वस्तुओं का बहिष्कार पूर्ण रूप से करेंगे एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएंगे. उन्होंने लोगों से फोन में मौजूद चीनी एप को हटाने की अपील की। इस
मौके पर श्रद्धांजलि में सुनील सिंह, मनीष महतो, पप्पू नुनिया, अजय शर्मा, रंजीत महतो, रितेश शर्मा, महेश्वर महतो, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।