सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय) जनकपुर रोड का कार्यालय नगर पंचायत और पुपरी क्लब बचाओ संघर्ष समिति के बीच नाक की लड़ाई बन गया है। दोनों कुछ दिनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। पुपरी क्लब बचाओ संघर्ष समिति ने नगर पंचायत जनकपुर रोड पर जबरन क्लब के ख़ातियानी जमीन पर कब्जा कर नए कार्यालय बनाये जाने का लगाया आरोप पुपरी क्लब बचाओ संघर्ष समिति ने नगर पंचायत जनकपुर रोड पर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत जनकपुर रोड ने क्लब के ख़ातियानी जमीन पर कार्यालय बनाया है समिति अनुसार पुपरी के तत्कालीन जमींदार बसु परिवार द्वारा शहर के मध्य 47 डिo भूमि पर भव्य भवन का निर्माण कराकर पुपरी क्लब के नाम से इस क्षेत्र की जनता को समर्पित करना था क्योंकि यहां स्थानीय निवासी और छात्र बड़ी संख्या में क्लब में अवस्थित पुस्तकालय और इंडोर गेम का भरपूर लाभ उठाया करता था। यहां बैडमिंटन,टेबल, टेनिस वॉलीबॉल ,स्वास्थ्य और व्यक्तित्व के विकास आधिक जोड़ दिया जाता था ।अपने इन्हीं खूबियों की वजह से पुपरी क्लब व तत्कालीन मुजफ्फरपुर जिले की एक महत्वपूर्ण समुदायक कीर्ति के रूप में ख्याति प्राप्त किए जो कि आज भी इस प्रमंडल में मुजफ्फरपुर के साथ तत्कालीन सिर्फ पुपरी में ही उपलब्ध है पुपरी क्लब का संचालन स्थानीय बुद्धिजीवियों की समिति द्वारा किया जाता रहा है पुपरी क्लब का सफल संचालन लंबे समय तक स्थानीय सामाजिक संस्था आजाद युवा केंद्र द्वारा भी किया गया था अभी हाल के वर्षों तक पुपरी क्लब के भवन में बिना किराया भाड़ा दिए ही अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय संचालित होता रहा पर एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पुपरी क्लब के अस्तित्व को मिटाने और उसकी सामुदायिक भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की नीयत से क्लब के भव्य भवन को तोड़कर उसकी कीमती इमारती लकड़ी क्लब और वाचनालय की सागवान और शिष्य निर्मित उपस्कर वाचनालय पुस्तकालय की अमूल्य दुर्लभ पुस्तकें और पुपरी क्लब से जुड़े सारे कागजात को गायब कर दिया गया और फिर अचानक 2019 में क्लब भवन को अनाधिकृत तरीके से ध्वस्त कर उस जमीन पर किसी अनुमति के नगर पंचायत जनकपुर रोड द्वारा एक भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाने लगा और आम लोगों में यह भ्रम फैला रहा है कि यह कला भवन का निर्माण कराया जा रहा लेकिन यहां नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है जबकि यह भूमि आज भी पुपरी क्लब की जमीन एवं कार्यालय के लिए नगर पंचायत को बिहार सरकार की भूमि या फिर नई भूमि क्रय कर अपने कार्यालय का निर्माण कराना चाहिए था इस ऐतिहासिक धरोहर धरोहर के साथ किए गए संयत्र से व्यथित होकर शहर के बुद्धिजीवियों और युवाओं ने इसका अस्तित्व की रक्षा हेतु एक बैठक पुपरी क्लब में निर्माण भवन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए के गौरवशाली इतिहास को और इस समिति का गठन किया गया।
प्रेस वार्ता में पुपरी क्लब बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार सानू ने बताया कि मेरे पास क्लब से जुड़ी सारी खतियान , कागजात उपलब्ध है जबकि इस मामले में क्लब के संयोजक सभी पदाधिकारी को मंत्री को इसके बारे में सूचना दे सकते हैं चुकी उनका प्रत्यक्ष आरोप है कि नगर पंचायत जनकपुर रोड ने धोखे से क्लब के जमीन पर नगर पंचायत कार्यालय बनाया है क्योंकि नगर पंचायत में क्लब के जमीन पर क्लब को छोड़कर नया भवन निर्माण करने की बात कही थी और साथ में इसका शिलान्यास भी किया गया था लेकिन नगर पंचायत द्वारा जब भवन पूर्ण रूप से निर्माण हो गया तब वहां क्लब भवन के बजाय नगर पंचायत के बैनर लगाया गया और बिना सूचना के दोबारा शिलान्यास किया गया इस बारे में 2019 से पदस्थापित निवर्तमान कार्यपालक अधिकारी अजित कुमार शर्मा जनकपुर रोड से मिथिला हिंदी न्यूज़ के टीम ने जब उनसे जानकारी लिया तो उनका कहना है जनकपुर रोड नगर पंचायत की भवन बनाने की पूर्ण जिम्मेदारी बुडको संस्था एवं नगर आवास विभाग की है और भवन निर्माण कार्य उन्ही के द्वारा किया गया है भवन निर्माण में नगर पंचायत जनकपुर रोड पुपरी की कोई भूमिका नही है ना उनके द्वारा किया गया है ।