आलोक वर्मा
नवादा
थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया जलाशय के पानी की सतह पर गुरुवार की शाम तैरते एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई देने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जलाशय में देखने के बाद वापस बैरंग वापस थाने लौट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया जलाशय के समीप के गांव वाले संध्या जब जलाशय के करीब गये तो तो पानी की सतह पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव को तैरते हुए देखा।पानी की सतह पर तैरते दिखाई देते अज्ञात व्यक्ति की शव की बात फैलने पर आसपास के और गांव के लोग देखने पहुंचे।लेकिन लोग वहां रूकने के बजाय शव देख वापस हो जा रहे थे। हालांकि इसके बीच हीं किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद एसआई कमलेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।तथा शव देख कर वे मोबाइल पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर को शव होने की जानकारी दी।संध्या हो जाने के कारण तथा शव को जलाशय से निकालने की समुचित व्यवस्था पुलिस के पास नहीं रहने के कारण शव को सुबह निकालने की बात कही गई। शव जलाशय के किनारे से लगभग 10 से 15 मीटर की दूरी पर तैरता नजर आ रहा है। दूर से सिर्फ उजला कुर्ता पहने व्यक्ति का शव का एक कंधा पानी की सतह से उपर दिखाई दे रहा है।शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे उसके हाथ पीछे की ओंर बंधे हुए हैं।जबकि ये स्पष्ट तभी हो पायेगा जब शव को निकाला जायेगा।इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार से पूछे जाने पर मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर हुए पता करने की बात कही। हालांकि थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि शव तो पानी की सतह पर दिखाई दे रहा है। उसका पहचान निकलने के बाद हीं पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि देर शाम अंधेरा हो जाने के कारण शव निकालने के न नाव की सुविधा है और न हीं रेस्क्यू टीम ही उपलब्ध है।इसलिए सुबह शव को निकाला जाएगा तथा सभी बिंदुओं पर बारिकियों से जांच पड़ताल की जाएगी।